सूची से गायब और नए मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग का विशेष अभियान…मिलेगा मौका

सूची से गायब और नए मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग का विशेष अभियान…मिलेगा मौका
प्रदेश में गायब और नए मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग विशेष अभियान चलाएगा। 18 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। दावे-आपत्तियां दर्ज करने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का मौका मिलेगा।
प्रदेश में गायब मिले मतदाताओं और नए मतदाता बनने के इच्छुक लोगों के लिए चुनाव आयोग खास मौके लेकर आया है। इसके लिए तीन विशेष अभियान तिथियां 18 जनवरी (रविवार), 31 जनवरी (शनिवार) और 1 फरवरी (रविवार) तय की गई हैं। इनमें वे मतदाता भी अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं, जो अनुपस्थित मिलने पर मसौदा मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए हैं।
साथ ही 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोग भी अपना नाम 6 मार्च को आने वाली फाइनल सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन विशेष अभियान तिथियों के दौरान प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और सहायक स्टाफ उपस्थित रहेंगे।
नवदीप रिणवा ने कही ये बात…
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इस अवधि में मतदाताओं की सुविधा के लिए तीन विशेष अभियान तिथियां तय की गई हैं। एक चौथी विशेष अभियान तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर सुविधानुसार तय करेंगे।
रिणवा ने बताया कि बीएलओ के पास 6 जनवरी को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची, गणना अवधि के दौरान अप्राप्त श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं की सूची होगी। इसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भी शामिल होगी। इसके अलावा दावे एवं आपत्तियों से संबंधित सभी आवश्यक फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित), 6ए, 7 एवं 8 (घोषणा-पत्र सहित) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे।
अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्धारित की गई
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इस अवधि में मतदाताओं की सुविधा के लिए तीन विशेष अभियान तिथियां तय की गई हैं। एक चौथी विशेष अभियान तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर सुविधानुसार तय करेंगे।रिणवा ने बताया कि बीएलओ के पास 6 जनवरी को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची, गणना अवधि के दौरान अप्राप्त श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं की सूची होगी। इसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भी शामिल होगी। इसके अलावा दावे एवं आपत्तियों से संबंधित सभी आवश्यक फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित), 6ए, 7 एवं 8 (घोषणा-पत्र सहित) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे निगरानीउन्होंने बताया कि विशेष अभियान दिवसों में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रतिदिन पुनरीक्षण कार्यक्रम की गहन समीक्षा सुनिश्चित की जाए।
सीईओ ने मतदाताओं से की नाम चेक करने की अपीलमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि निर्धारित विशेष अभियान तिथियों पर बूथों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। जरूरी होने पर फार्म-6, 6ए, 7 और 8 ऑनलाइन या ऑफलाइन भरकर दावे एवं आपत्तियां समय से दर्ज कराएं। ताकि, मतदाता सूची त्रुटि रहित बनाई जा सके।मसौदा सूची में काटे गए हैं 2.89 करोड़ मतदाताओं के नामप्रदेश में 6 जनवरी को आई मतदाता सूची से 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं। इनमें 46.23 लाख मतदाता मृत हैं। इसके अलावा 2.17 करोड़ अनुपस्थित या स्थानांतरित और 25.47 लाख एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाता हैं।



