सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी का जन्मदिवस

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी का जन्मदिवस
अमौली, फतेहपुर । अमौली कस्बा मुख्यालय स्थित बस स्टॉप पर बने सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के संयोजक रजत प्रताप सिंह रहे, जबकि संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए साहब सिंह गौतम ने कहा कि सत्ता के लिए उन्होंने कभी लोकतांत्रिक मूल्यों से समझौता नहीं किया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रज्जन लाल त्रिवेदी ने कहा कि अमौली वह धरती है, जहां अटल बिहारी वाजपेई के कदम पड़े थे।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, डॉ. राम भक्त वर्मा, देवेंद्र अवस्थी, राम किशुन वर्मा, उत्प्रेक्षा द्विवेदी, डॉ. पुष्कर कटियार, पिंटू चक, धीरु सिंह, रामकुमार निषाद, रणधीर सिंह, सचिन सिंह, विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व अमौली चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह मौजूद रहे।
Balram Singh
India Now24



