सीज की हुई बाइक लेकर घटना को अंजाम देने जा रहे पांच गिरफ्तार, कारतूस-असलहा बरामद; दर्ज हैं केस

सीज की हुई बाइक लेकर घटना को अंजाम देने जा रहे पांच गिरफ्तार, कारतूस-असलहा बरामद; दर्ज हैं केस
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से असलहा, कारतूस और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। इनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं।
दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव के पास से पुलिस ने सोमवार की भोर में 3:50 बजे घटना को अंजाम देने जा रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध असलहा, कारतूस और सीज की हुई बाइक बरामद हुई। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह टीम के साथ रैनी गांव के बगीचे का पास पहुंचे। मौजूद पांच युवक पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। टीम ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया।
पूछताछ में सभी ने अपना नाम दक्षिण टोला थाना के डोमनपुरा निवासी विजय कश्यप (20), अरस्तुपुरा निवासी आकाश सोनकर (20), अंकित सोनकर (19), घोसी कोतवाली के कल्याणपुर निवासी विशाल सिंह (20) और धनंजय राजभर (18) बताया। उनके पास से 32 बोर का अवैध असलहा, दो कारतूस, एक तमंचा, दो कारतूस, एक टार्च, पांच मोबाइल, 470 रुपये, सीज की हुई बाइक बरामद हुई।
पुलिस ने की कार्रवाई
बताया कि बाइक की नंबर प्लेट पर एक प्लास्टिक चिपकाया हुआ था, जिससे घटना को अंजाम देकर भागते समय उनकी पहचान न हो सके। आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि विजय कश्यप पर दक्षिण टोला थाना में पहले से दो, आकाश सोनकर पर दक्षिण टोला में दो और दोहरीघाट थाना में एक मुकदमा दर्ज है। विशाल सिंह के खिलाफ दक्षिण टोला और कोपागंज में एक एक मुकदमा दर्ज है। धनंजर राजभर के खिलाफ दक्षिण टोला में एक और घोसी कोतवाली में दो मुकदमे के दर्ज हैं। वहीं, अंकित सोनकर के खिलाफ दक्षिण टोला थाना में एक मुकदमा दर्ज है।



