सीएम योगी बोले- हिंदू समाज को तोड़ने वालों के मुंह पर बांग्लादेश के नाम पर लगा टेप

सीएम योगी बोले- हिंदू समाज को तोड़ने वालों के मुंह पर बांग्लादेश के नाम पर लगा टेप

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने संगम में डुबकी लगाई। जेटी से त्रिवेणी पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्नान के बाद विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद उन्होने संगम तट पर खाक चौक व्यवस्था समिति की ओर से संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के आश्रम में स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज की 726 वें प्राकट्योत्सव पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। योगी ने पीएम मोदी को युग पुरुष बताया वहीं कांग्रेस को सनातन धर्म का विरोधी करार दिया। योगी ने कहा कि रामानंदाचार्य जी ने काफी समय प्रयागराज में बिताया। उनके स्थान का पता किया जा रहा है। उसका सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार कराकर भव्य रूप दिया जाएगा।
धर्मनिर्पेक्षता के नाम का ठेका लेकर चलने वाले लोग जिन्होंने हिंदू समाज को तोड़ने में पूरी ताकत दी, उनके मुंह बांग्लादेश के नाम पर बंद हैं। ऐसा लगता है कि उनके मुंह पर किसी ने फेवीकोल या टेप लगा दिया है। विपक्ष पर हमलावर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेला स्थित खाक चौक केशिविर में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज के 726वें प्राकट्य उत्सव में यह बातें कहीं।
रामानांदाचार्य जी महाराज के मूल मंत्र ‘जात-पात पूछे ना कोई, हरि को भजे सो हरि का होई’ को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति व धर्म के आधार पर विभाजन उसी तरह सर्वनाश का कारण बन जाएगा, जैसा कि बांग्लादेश में हो रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि मत व संप्रदाय के आधार पर मत बंटो। भगवान रामानंदाचार्य जी हैं जिन्होंने एक नहीं द्वादश शिष्य बनाए और अलग-अलग जाति के बनाए।
समाज को तोड़ने वालों को पनपने न दें साधु-संत- योगीमुख्यमंत्री ने कहा कि वह आज भी देखते हैं कि रामानंदाचार्य परंपरा से निकलीं अलग-अलग धाराएं समाज को अब भी जोड़ने का काम करती हैं। उन्होंने साधु-संतों से कहा कि यह आपका दायित्व है कि बांटने व तोड़ने वालों को कभी पनपने न दें। कमजोर करने वालों को किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ने देना है। अगर हम एकजुट होकर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे तो आने वाला समय सनातन धर्म का हो जाएगा। तब बांग्लादेश में कोई निरीह व दलित हिंदू को काटने का काम नहीं कर पाएगा।
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधामुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो लोग आज भी आपको बांट रहे हैं वे आपके हितैषी नहीं हो सकते। जब सत्ता में थे तो स्वयं अपने परिवार के बारे में सोचते थे। उससे बाहर उनकी दृष्टि नहीं थी। ये नारे देंगे, स्लोगन देंगे लेकिन जब भी मौका मिलेगा, यह वही करंगे जो पहले किया था। पहचान का संकट होगा, दंगों की आड़ में लोगों को झुलसाने का काम करेंगे। हमें इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी देनी चाहिए।
रामानंदाचार्य के आश्रम का जीर्णोद्धार कराएगी योगी सरकारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वामी रामानंदाचार्य ने काफी समय प्रयागराज में व्यतीत किया था। पता चला है कि दारागंज इलाके में कहीं पर उनका स्थान रहा है। सरकार उस स्थान का पता लगा रही है। इसके बाद रामानंदाचार्य के स्थान का जीर्णोद्धा और सुंदरीकरण कराकर उसको भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। जाति-पाति पूछे नहीं कोई हरि को भे जो हरि का होई, यह अलख स्वामी रामानंदाचार्य ने प्रयागराज में ही जगई थी।
भारत के महान संत थे स्वामी रामानंदाचार्यस्वामी रामानंदाचार्य भारत के महान संत, समाज-सुधारक और भक्ति आंदोलन के प्रमुख आचार्य थे। उन्होंने उत्तर भारत में रामभक्ति को जन-जन तक पहुंचाया और भक्ति को जाति-भेद से मुक्त किया। उनका जन्म लगभग 14वीं शताब्दी में माना जाताहै। वे वैष्णव संप्रदाय रामानुजाचार्य की परंपरा से जुड़े थे।वह भगवान राम में भक्ति में लीन रहते थे। उन्होंने प्रयागराज में काफी समय व्यतीत किया। उनका मुख्य स्थान काशी था। स्वामी रामानंदाचार्य जी का मानना था कि भक्ति का मार्ग सबके लिए है। रामानंदाचार्य ने कहा कि ईश्वर-भक्ति पर किसी जाति, वर्ग या लिंग का बंधन नहीं होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति रामभक्ति कर सकता है। जाति-पाति पूछे नहीं कोई जो हरि को भजे वह हरि का होई। उन्होंने संस्कृत के बजाय आम जनता की भाषा (अवधी/हिंदी) में उपदेश दिए ताकि हर व्यक्ति समझ सके।उन्होंने पूरे जीवन काल में श्री राम नाम का प्रचार प्रसार किया। उनका मानना था कि नाम के जप और भक्ति को मोक्ष का सरल मार्ग है। उन्होंने ऊंच-नीच और छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया। कबीरदास, रैदास (रविदास), धन्ना, सेन नाई और पीपा जैसा महान संत उनके शिष्य माने जाते हैं। इन संतों ने आगे चलकर भक्ति आंदोलन को पूरे भारत में फैलाया।



