Breaking Newsभारतराजनीति

सीएम योगी बोले- माफिया, मच्छर नहीं…अब वर्ल्ड क्लास सड़कें गोरखपुर की पहचान

सीएम योगी बोले- माफिया, मच्छर नहीं…अब वर्ल्ड क्लास सड़कें गोरखपुर की पहचान

बरगदवा चौराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 5 ए पर रेल उपरिगामी सेतु (ओवरब्रिज) के निर्माण पर 152.19 करोड़ रुपये की लागत आई है। करीब एक किमी (1092 मीटर) लंबे बरगदवा ओवरब्रिज से रेलवे समपार फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी तथा महानगर के उत्तरी हिस्से की यातायात सुगमता और बेहतर हो जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर की पहचान माफिया, मच्छर, इंसेफेलाइटिस से नहीं बल्कि वर्ल्ड क्लास सड़कों से है। हर तरफ फोरलेन कनेक्टिविटी, लिंक एक्सप्रेसवे, निवेश का गन्तव्य गीडा, खाद कारखाना, एम्स गोरखपुर की नई पहचान में शामिल हैं।सीएम योगी, मंगलवार को रेल ओवरब्रिज के समीप आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने खजांची चौराहा जाकर शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर नवनिर्मित फ्लाईओवर का लोकार्पण किया।

इसके बाद वह बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज पहुंचे और इस सेतु को जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कि गोरखपुर में फोरलेन सड़कों के बारे में कोई सोचता तक नहीं था। आज गोरखपुर एयरपोर्ट से सोनौली तक, लखनऊ, वाराणसी तक फोरलेन सड़कें हैं।लखनऊ, वाराणसी जाने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का भी मार्ग है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर का रामगढ़ताल जो माफिया और मच्छर पनपाने का केंद्र था, आज शहर को नई पहचान दे रहा है। आज का गोरखपुर स्किल के नए केंद्र के रूप में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में योगदान दे रहा है।

संकल्पबद्ध होकर विकास और गरीबों की सेवा कर रही डबल इंजन सरकार : रविकिशनसांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन सरकार विकास करने के साथ गरीबों, वंचितों, शोषितों की सेवा संकल्पबद्ध होकर कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ का प्रदेश संभालने के लिए जो ताकत चाहिए, वह सीएम योगी में है।

भय में आकर साजिश-कूटनीति करने वाले भूल जाते हैं कि मोदी और योगी जैसे संत को किसी से भय नहीं होता। मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गोरखपुर के विकास को नया आयाम मिला है।इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ला, सरवन निषाद, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

करीब एक किमी लंबा है बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिजबरगदवा चौराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 5 ए पर रेल उपरिगामी सेतु (ओवरब्रिज) के निर्माण पर 152.19 करोड़ रुपये की लागत आई है। करीब एक किमी (1092 मीटर) लंबे बरगदवा ओवरब्रिज से रेलवे समपार फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी तथा महानगर के उत्तरी हिस्से की यातायात सुगमता और बेहतर हो जाएगी।इसके अलावा मेडिकल कॉलेज होते हुए महाराजगंज जाने वाले यात्रियों की राह भी आसान होगी। उधर, 96.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खजांची चौराहा फ्लाईओवर की लंबाई 605 मीटर है। यह फ्लाईओवर जेल बाईपास को स्पोर्ट्स कालेज रोड से सीधी कनेक्टिविटी देता है। इस फ्लाईओवर से कौवाबाग से खजांची चौराहा होते हुए फर्टिलाइजर कारखाना, सोनौली रोड जाना सहज और सुगम हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button