गाजीपुर : 65 वर्षीय बुजुर्ग नरसिंह मौर्या लापता, परिजनों ने जनता से की मदद की अपील

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।09/10/025को
65 वर्षीय बुजुर्ग नरसिंह मौर्या लापता, परिजनों ने जनता से की मदद की अपील
जखनियां, गाज़ीपुर। थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अलीपुर मदरा मंझनपुर, पोस्ट जखनिया निवासी नरसिंह मौर्या (65 वर्ष) बीते 8 अक्टूबर 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वे सुबह घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।
लापता व्यक्ति का हुलिया — रंग सावला, लंबाई लगभग 6 फीट, पहनावा फुल गंजी और लुंगी बताया गया है। परिवारजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे हैं लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
लापता व्यक्ति के पुत्र जितेंद्र मौर्या ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नरसिंह मौर्या दिखाई दें तो कृपया नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर सूचना दें —
📞 मोबाइल नंबर: 9984162616, 8287809054
📞 पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर: 9454400275
📞 कोतवाली भुड़कुड़ा: 9454403445
परिजनों का कहना है कि किसी भी छोटी जानकारी से उनके पिता को खोजने में बड़ी मदद मिल सकती है।

