Breaking Newsभारतराजनीति

सीएम योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में प्रतिभाग करने पहुंचे। उन्होंने विराट युवा सम्मेलन को संबोधित किया

सीएम योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में प्रतिभाग करने पहुंचे। उन्होंने विराट युवा सम्मेलन को संबोधित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरह स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में प्रतिभाग करने पहुंच गए हैं। वे हेलिकॉप्टर से दीनदयाल धाम के हेलिपैड पर उतरे। परिसर में आयोजित विराट युवा सम्मेलन को संबोधित किया। विराट युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज का युवा नौकरी देना वाला बन रहा है। भारत एक नई अर्थव्यवस्था के साथ उभर रहा है। पीएम मोदी ने कश्मीर को स्वर्ग बनाने का काम किया है। लोग कहते थे कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने यह कर दिखाया।

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्वदेशी मॉडल अपनाने का सपना था। यह भी सपना पीएम मोदी ने साकार किया। विदेशी हुकूमतों ने देश की अर्थव्यवस्था की जड़ों को खोखला कर दिया था। लेकिन पीएम मोदी के आने बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है।

पंडित दीनदयाल धाम में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित होने वाले स्मृति महोत्सव मेला का बृहस्पतिवार को आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे।  सम्मेलन की सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कई दिन से यहां कैंप किए हुए हैं।

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गईएसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल धाम में आयोजित स्मृति महोत्सव में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, पीएसी के साथ ही यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। आयोजन में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था की गई है। समारोह स्थल के आसपास यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button