सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनीं फरियादें, अयोध्या जाएंगे

सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनीं फरियादें, अयोध्या जाएंगे
मंगलवार की सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम आज अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर परिसर का दौरा करेंगे। सीएम प्रशासनिक अफसरों और मंदिर के पदाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
मंगलवार की सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। यूपी में पुलिसिंग को अत्याधुनिक बनाने में जुटे सीएम आज गोरखपुर को उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की सौगात देंगे। वह मंगलवार (18 नवंबर) को गोरखपुर में शास्त्री चौक के पास, जिला अस्पताल रोड पर 72.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवीन उच्चीकृत भवन का लोकार्पण करेंगे। अब यह प्रयोगशाला बी श्रेणी से अपग्रेड होकर ए श्रेणी की हो गई है। लोकार्पण का समारोह पूर्वाह्न 11 बजे से होगा।
उधर, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की पूरी संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर परिसर का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम प्रशासनिक अफसरों और मंदिर के पदाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी मंगलवार को दोपहर ढाई बजे अयोध्या पहुंचेंगे। सबसे पहले सीएम योगी रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे।



