Breaking Newsभारत
लखनऊ पुनर्वास विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय का निधन

लखनऊ पुनर्वास विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय का निधन
डॉ. शकुंतला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय का सोमवार रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।प्रो. निशीथ राय मूल रूप से लखनऊ विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के शिक्षक थे। पिछले कई साल से प्रो. राय क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी बेटी शची राय लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षक और बेटा विधू शेखर भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं। प्रो. राय का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।