लखनऊ स्कूली वैन व डीसीएम में टक्कर वैन सवार दो बच्चे व चालक घायल

लखनऊ स्कूली वैन व डीसीएम में टक्कर वैन सवार दो बच्चे व चालक घायल
मोहनलालगंज में स्कूली वैन व पार्सल ले जा रही डीसीएम में टक्कर हो गई। हादसे में एक स्कूली छात्र व चालक घायल हो गया।
मोहनलालगंज- सिसेण्डी मार्ग पर स्थित बाक पुल पर बुधवार की सुबह आठ बजे मोहनलालगंज के मुरली नगर मे स्थित न्यू पब्लिक इण्टर कॉलेज की स्कूली वैन व डाक पार्सल ले जा रही डीसीएम में आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर से वैन में बैठे केजी के दो बच्चे ॠषभ यादव (6), सास्वत सिंह (6) व वैन का चालक गुड्डू यादव (30) घायल हो गए। घायलों को लोगों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से मामूली चोटिल बच्चे सास्वत को घर भेज दिया गया जबकि गंभीर घायल ऋषभ व वैन के चालक इलाज का चल रहा है।
घटना के बाद डीसीएम चालक डीसीएम सिसेंडी रोड पर छोड़कर भाग निकला जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अभिभावकों का आरोप है की घटना की सूचना देने के बावजूद स्कूल से कोई नहीं आया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। स्कूल की बैन के कागजात वैध है कि नहीं इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।