भारतराजनीतिशिक्षा

सावधानी ही सुरक्षा आज़मगढ़ में सड़कों पर उतरा जागरूकता का सैलाब!

 

संवाददाता संतोष पाण्डेय ब्यूरो की खास रिपोर्ट

 

“सड़क सुरक्षा बने जन-आंदोलन:

अग्रसेन चौराहे से साक्षरता अभियान की गूंज

सड़क सुरक्षा का बिगुल: अग्रसेन चौराहे से उठा जनजागरूकता का तूफ़ान!

 

हुआ सड़कों पर साक्षर, ट्रैफिक नियमों को बनाया जन-आंदोलन!”

 

 

“हेलमेट पहनो, जीवन बचाओ ,अग्रसेन चौराहे से गूंजा सुरक्षा का संदेश!”

 

 

“नियम तोड़े तो खतरा पक्का आज़मगढ़ में सड़क सुरक्षा साक्षरता की गूंज हर चौराहे पर!”

 

 

“सड़क सुरक्षा बनी मुहिम नहीं, मिशन आज़मगढ़ ने दिखाया अनुशासन का उदाहरण!”

 

 

“सावधानी ही सुरक्षा आज़मगढ़ में सड़कों पर उतरा जागरूकता का सैलाब!”

 

 

“सड़क पर साक्षरता का संदेश, आज़मगढ़ में जनपद स्तर पर चला सुरक्षा संग्राम!

 

 

आजमगढ़ सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा। नियमों का पालन ही असली साक्षरता है।”

 

 

 

 

 

 

आज़मगढ़।1 नवंबर से शुरू हुए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज जनपद आज़मगढ़ में अग्रसेन चौराहे से सड़क सुरक्षा साक्षरता अभियान की जोरदार शुरुआत की गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं ने एक स्वर में संदेश दिया “सुरक्षित रहना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है।”अभियान के तहत जनपद के जहानागंज, मेहनगर, सिधारी, मुबारकपुर, रानी की सराय और अतरौलिया सहित सभी थाना क्षेत्रों में एक जैसी जागरूकता गतिविधियाँ देखने को मिलीं। हर थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर थाना अध्यक्षों ने स्वयं सड़क सुरक्षा साक्षरता अभियान चलाया और आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी।चौराहों पर वाहन चालकों और राहगीरों को हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसी महत्वपूर्ण सलाह दी गई। साथ ही सभी से अपील की गई कि वे सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी निभाएं।जनता ने भी अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे जन-जागरूकता अभियान समाज में सुरक्षित और जिम्मेदार परिवेश तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।इस पहल का मकसद लोगों में यातायात के प्रति जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित करना है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और हर नागरिक सुरक्षित यात्रा कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button