Breaking Newsभारत
सामूहिक विवाह के चयनित जोड़ों को शगुन दिए चेयरमैन

सामूहिक विवाह के चयनित जोड़ों को शगुन दिए चेयरमैन
गोरखपुर/चौरीचौरा।
सामूहिक विवाह के लिए चयनित जोड़ों को नगर चेयरमैन सन्नी जायसवाल शगुन के रूप में उपहार भेंट किया।
नगर पंचायत में नई दिशा फाउंडेशन की संस्थापिका सुधा मोदी द्वारा आगामी 20 जनवरी को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके निमित्त रविवार को शगुन का कार्यक्रम नगर पंचायत चौरीचौरा पर रखा गया था। जिसमें चेयरमैन व नई दिशा फाउंडेशन के कोर कमेटी सदस्य विशाल जायसवाल, संघ के गोविन्द सूर्या, सुजीत जायसवाल, सभासद अजय पासवान, पौरुष कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।



