
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।17/12/025को
सादात मरदापुर के आदित्य यादव ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स में रजत पदक जीतकर रचा इतिहास

गाज़ीपुर | सादात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मरदापुर निवासी सियाराम यादव जी के सुपुत्र आदित्य यादव ने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश सहित पूरे गाज़ीपुर जनपद का मान बढ़ाया है।लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आदित्य यादव के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी प्रतिभा और मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर सकते हैं। उनका यह प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।इस अवसर पर डॉ. विजय यादव ने कहा कि जनपद के बच्चे खेल और पढ़ाई दोनों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी रैंक लाकर गांव, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे होनहार खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बनेंगे।ईश्वर से कामना है कि आदित्य यादव आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहें।इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आदित्य यादव, उनके परिजनों, प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी गईं।



