
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/12/025को
सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन,प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया समापन, 464 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पूरे देश में किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित समापन समारोह की मुख्य अतिथि सपना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर रहीं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत बिंद, सांसद खेल महोत्सव संयोजक राजन प्रजापति, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव सहित खेल संघों के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।समापन अवसर पर खो-खो, कबड्डी, हॉकी एवं कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 464 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।खो-खो सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में सदर ने सैदपुर को 29-17 से हराया, जबकि जूनियर वर्ग में सदर ने जंगीपुर को 8-7 से पराजित किया।कबड्डी जूनियर वर्ग के फाइनल में जमानिया ने सैदपुर को 27-5 से हराया, वहीं सब-जूनियर वर्ग में जंगीपुर ने सदर को 15-6 से पराजित किया।हॉकी जूनियर वर्ग में सदर ने जंगीपुर को 7-6 तथा सीनियर वर्ग में सदर ने सैदपुर को 19-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया।कुश्ती प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सपना सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को अनुशासन और नेतृत्व का माध्यम बताया। अंत में क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने अतिथियों, अधिकारियों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



