भारतशिक्षा

सहायक अध्यापक परीक्षा को नकलविहीन कराने को डीएम–एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।17/01/026को

सहायक अध्यापक परीक्षा को नकलविहीन कराने को डीएम–एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा, पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात

गाजीपुर, 17 जनवरी।जनपद में शनिवार को दो पालियों में आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) परीक्षा–2025 को नकलविहीन, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।अधिकारियों ने आदर्श इंटर कॉलेज, महुआबाग में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की शुचिता बनाए रखने तथा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।जनपद में कुल 08 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में पंजीकृत 3648 परीक्षार्थियों में से 1331 अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 2651 परीक्षार्थियों में से 857 उपस्थित पाए गए।परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 08 सेक्टर एवं 08 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा। अधिकारियों की सतत निगरानी में परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button