*25 वर्षों पर आधारित पुस्तिका रजत संकल्प का किया विमोचन*
*राज्य गठन के बाद प्रदेष के हर क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति: श्री महाराज*
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
*बलरामपुर, 02 नवम्बर 2025/* राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मुख्य मंच पर सांसद श्री महाराज ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाष दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक श्री विष्व दीपक त्रिपाठी, गणमान्य नागरिक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर राज्य स्थापना दिवस एवं छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष रजत जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राज्य बने हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से प्रदेश ने विकास की दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की है। वर्ष 2012 में बलरामपुर जिला बना था, उन्होंने कहा कि जिला बनने से पहले हमारा बलरामपुर नक्सल प्रभावित था, परन्तु शासन के अथक प्रयास से अब हमार जिला नक्सल मुक्त हो चुका है। पहले हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में असुरक्षा और भय की स्थिति में रहते थे, परंतु अब शांति और अब हर क्षेत्रों में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने से पहले शिक्षा की स्थिति बहुत सीमित थी। ग्रामीण अंचलों में विद्यालयों की संख्या कम थी और उच्च शिक्षा तक पहुंच कठिन थी। लेकिन राज्य गठन के बाद शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। वर्ष 2025 तक प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ और व्यापक हो चुकी है, जिससे नए अवसरों का सृजन हुआ है। कषि के क्षेत्र में भी अब हमारा जिला अग्रणी जिला बनकर उन्नत पद्धति से खेती कर रहा है। अब हमारे किसान धान के अलावा दलहन, तिलहन एवं साग-सब्जी सभी का उत्पादन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने राज्य स्तरीय राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन एवं विषेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के लिए चलाये जा रहे पीएम जनमन एवं धरती आबा उत्कर्ष योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विषेष पिछड़ी जनजातियों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पीएम जनमन योजना लागू कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। उन्हें बिजली, पानी, स्वास्थ्य, षिक्षा सहित हर क्षेत्र में लाभान्वित किया जा रहा है।
सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने राज्योत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनकल्याण और ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्योत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर भी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे तीन दिवसीय राज्योत्सव में अवश्य शामिल हों, विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन करें और सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ प्राप्त करें। तत्पष्चात सांसद श्री महाराज ने जिला प्रषासन द्वारा तैयार 25 वर्षों पर आधारित ‘‘रजत संकल्प‘‘ पुस्तिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए अपने विचार रखे। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने राज्य एवं जिला गठन के पष्चात जिले में हुए विकास, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री चिंतामणि महाराज को जिला प्रषासन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
*सांसद श्री महाराज के द्वारा हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण*
सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज ने राज्योत्सव के प्रथम दिवस विभिन्न योजनाओं के तहत 51 हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंप गई। पशुधन विकास विभाग द्वारा उन्नत मादा वत्स पालन के 3 हितग्राहियों को 18 हजार का चेक, नर बकरा वितरण अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 4 हजार का चेक, सुकरत्रयी वितरण अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 9 हजार का चेक, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 3 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड, 2 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, उद्यान विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को अनुदान प्रमाण पत्र, एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत 5 हितग्राहियों को अनुदान प्रमाण पत्र, वन विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को कूप कटाई का लाभांश राशि लगभग 20 लाख 3 हजार 976 राशि का चेक, 4 हितग्राहियों को वन्य प्राणी क्षतिपूर्ति चेक, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 5 लाभार्थियों को 20 हजार की राशि का चेक, पंचायत विभाग अंतर्गत एनआरएलएम के 6 हितग्राहियों को सीसीएल राशि 6 लाख का वितरण किया गया।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां*
*बाल कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति देख दर्शक हुए अभिभूत*
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपने विचारों की अद्भुत प्रस्तुति दी। युवा प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ के विकास, संस्कृति और एकता के संदेश को शब्दों में पिरोकर सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ खेल भावना का परिचय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन जीत लिया। छत्तीसगढ़ी परंपरा, लोकगीत, लोकनृत्य और संस्कृति की झलक पेश की।
*सरगुजा सांसद ने जिले की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन*
सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभागीय प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी ली और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागांे की प्रदर्षनी के लिए 24 स्टॉल लगाये गये हैं। जिनमें शासन की योजनाओं की जानकारी दृश्यात्मक माध्यम से दी जा रही है। विकास यात्रा का जीवंत प्रदर्शन देख सांसद ने कहा कि बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और आज ग्रामीण अंचल के लोग भी शासन की योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर रहे हैं।



