सम्पूर्ण समाधान दिवस में 342 शिकायतें प्राप्त, 32 का मौके पर निस्तारण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।17/01/026को
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 342 शिकायतें प्राप्त, 32 का मौके पर निस्तारण
मुहम्मदाबाद तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
गाजीपुर, 17 जनवरी।जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मुहम्मदाबाद में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनपद की सातों तहसीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 342 शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 32 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।तहसील मुहम्मदाबाद में कुल 126 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 18 का तत्काल समाधान किया गया।अन्य तहसीलों में प्राप्त शिकायतों का विवरण इस प्रकार है—तहसील सदर: 46 शिकायतें, 07 का निस्तारण,तहसील कासिमाबाद: 23 शिकायतें, 04 का निस्तारण,तहसील जमानियां: 28 शिकायतें, 03 का निस्तारण,तहसील जखनियां: 49 शिकायतें, 03 का निस्तारण,तहसील सैदपुर: 21 शिकायतें, 02 का निस्तारण,तहसील सेवराई: 49 शिकायतें, 05 का निस्तारण।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के दौरान आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद एवं आपसी विवादों के मामलों में आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही तहसील के सभी लेखपालों को निर्देश दिया गया कि शिकायतकर्ताओं की छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल समाधान कर अनावश्यक परेशानियों से बचाया जाए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



