Breaking Newsभारतराजनीति

सपा महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

सपा महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महानगर सपा की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में हुई संचालन महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य ने किया बैठक में बुथ की मजबूती वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने गलत नाम कटवाने तथा संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई तथा अपने सैकड़ों साथियों के साथ बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी की लखनऊ में सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत गोरखपुर पार्टी कार्यालय पहुंचे बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी भारती व बसपा पूर्व प्रत्याशी खजनी विद्यासागर उर्फ छोटू का जोरदार स्वागत महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी सहित उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया तथा पार्टी के अति वरिष्ठ नेताओं पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर अमीन डक्कु,पूर्व महानगर अध्यक्ष इनामुल्लाह खान , पूर्व पार्षद सत्यनारायण गुप्ता एवं कार्यालय प्रभारी मैना भाई को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर व नेताजी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी काजल निषाद को महिला नेत्रियों द्वारा शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर व नेताजी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया तथा नव मनोनीत महानगर उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से 2027 में बुथ मजबूत कर सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि बसपा छोड़ कर सपा में आए पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी भारती व बसपा पूर्व प्रत्याशी विद्यासागर उर्फ छोटू को अपने सैकड़ों साथियों के साथ पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी वहीं आज अति वरिष्ठ नेताओं जिन नेताओं के संघर्षों से पार्टी को मजबूती मिली है उन सभी नेताओं को सम्मानित किया गया है महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए जाग चुका है। पीडीए की एकजुटता के आगे भाजपा का अन्याय, अत्याचार टिकने वाला नहीं है। भाजपा का कुशासन, लूट और भ्रष्टाचार सब जनता जान चुकी है। सन् 2027 के चुनाव में भाजपा की दमनकारी, अहंकारी सरकार का सूपड़ा साफ होना तय है। अलोकतांत्रिक, जनविरोधी और अन्यायी भाजपा सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य जगदीश यादव प्रहलाद यादव जफर अमीन डक्कु काजल निषाद सत्यनारायण गुप्ता इनामुल्लाह खान मैना भाई लालजी भारती विद्यासागर उर्फ छोटू संजय श्रीवास्तव देवेंद्र भुषण निषाद अरविंद शुक्ला इमरान खान राहुल यादव सरिता सोनकर सच्चिदानंद यादव जितेंद्र श्रीवास्तव विनोद यादव एहतेशाम खान एजाज अंसारी विनोद विश्वकर्मा अमर अग्रहरि रामजनम यादव इमरान दानिश भवनाथ बसन्त यादव अनुप यादव ईश्वर फिरदौस आलम अविनाश तिवारी चर्चिल अधिकारी मोहम्मद अख्तर अमित शर्मा आफताब निजामी सईद खान सन्तोष यादव गणेश पासवान विकास चौहान खुद्दुस अली दुर्विजय मौर्य वी डी अंसारी रामकृपाल यादव शिव प्रसाद यादव रामवृक्ष मौर्य मनीष यादव महेंद्र यादव राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button