सपा जिलाध्यक्ष ने आफरीन के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया

सपा जिलाध्यक्ष ने आफरीन के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, जिला महासचिव रामनाथ यादव, पार्षद मोहम्मद शाहिद, पूर्व पार्षद मोहम्मद अख्तर,मैना भाई,अनुप यादव,अनिल सहित पार्टी नेताओं ने इलाहीबाग वार्ड पहुंचकर आफरीन के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया परिजनों ने बताया कि नव निर्मित नाला निर्माण चल रहा है नाले के ऊपर स्लैब न होने के कारण जिसके जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी गण व ठेकेदार है उनकी घोर लापरवाही की वजह से 7 वर्षीय मासूम बच्ची जिसका नाम आफरीन था बरसात का पानी जो नाले में भर गया था उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
उक्त सूचना पर आज दिनांक 12.8.2025 को उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया वहीं पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव द्वारा आर्थिक मदद किया गया। सभी उपस्थित नेताओं द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी गोरखपुर की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो एवं मृतक परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाय।