सड़क हादसे में घायल दरोगा का लखनऊ में निधन, सिर में आईं थीं काफी चोटें

सड़क हादसे में घायल दरोगा का लखनऊ में निधन, सिर में आईं थीं काफी चोटें
बहराइच में हुए सड़क हादसे में घायल हुए दरोगा की लखनऊ में मौत हो गई। ड्यूटी जाते समय दरोगा के समय में हादसे गंभीर चोटें आईं।
सड़क हादसे में घायल जालिमनगर पुलिस चौकी के दारोगा की मंगलवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस महकमे के लोग शोकाकुल हो उठे।
थाना मोतीपुर के जालिमनगर पुलिस चौकी में तैनात दारोगा राहुल गुप्ता सोमवार शाम करीब पांच बजे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। वह ड्यूटी से लौटते समय गूढ़ चौराहे के पास मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी अचानक एक वाहन के सामने आ जाने से संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद दरोगा सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सिर में काफी चोटें आईं। सीएचसी में इलाज के बाद घायल दरोगा को बहराइच मेडिकल कालेज लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हे देर रात लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान सुबह दारोगा ने दम तोड़ दिया।



