संजय सिंह बोले-लखनऊ में महीनों से गंदा पानी पी रही जनता…क्या सरकार मौत का इंतजार कर रही

संजय सिंह बोले-लखनऊ में महीनों से गंदा पानी पी रही जनता…क्या सरकार मौत का इंतजार कर रही
लखनऊ के उदयगंज और सचिवालय कॉलोनी में महीनों से गंदा पानी सप्लाई होने पर आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दूषित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं, फिर भी प्रशासन बेपरवाह है। दोषी अधिकारियों पर एफआईआर की मांग की गई।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रदेश सरकार पर राजधानी लखनऊ में जनता को गंदा पानी पिलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिवालय कॉलोनी और उदयगंज जैसे वीआईपी माने जाने वाले इलाकों में हजारों लोग पिछले करीब आठ महीनों से गंदा, बदबूदार और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
इसके चलते बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं लगातार बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बार-बार शिकायत और अनुरोध के बावजूद न तो साफ पानी की व्यवस्था की जा रही है और न ही नई बोरिंग कराई जा रही है। संजय सिंह ने सवाल किया कि क्या सरकार इंदौर की तरह यहां भी लोगों की मौत का इंतजार कर रही है, तभी वह जागेगी?
स्थानीय जनता से संवाद किया
लखनऊ स्थित उदयगंज इलाके में पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने स्थानीय जनता से संवाद कर गंदे पानी से जुड़ी समस्याओं को सुना। लोगों ने बताया कि महीनों से नलों से बदबूदार, मटमैला और दूषित पानी आ रहा है, जिसे पीने से बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। हालात इतने बदतर हैं कि साफ पानी की तलाश में लोगों को दूर-दूर भटकना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। जनता का दर्द सुनकर संजय सिंह ने कहा कि यह केवल लापरवाही नहीं बल्कि जनता की सेहत के साथ किया जा रहा खुला अपराध है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।संजय सिंह ने कहा कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और बड़े-बड़े अधिकारी रहते हैं। अगर राजधानी के बीचों-बीच सचिवालय कॉलोनी और उदयगंज में जनता को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, तो प्रदेश के गांवों और कस्बों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नलों से आ रहा पानी इतना गंदा है कि उसमें बदबू आती है, कीचड़ और गंदगी साफ दिखाई देती है। मजबूरी में लोग वही पानी पी रहे हैं, जिससे डायरिया, पेट दर्द, उल्टी, बुखार और त्वचा रोग जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।



