
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।23/01/026को
श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान

जखनियां (गाज़ीपुर)।25 जनवरी, 2026 को मनाए जाने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 22 जनवरी, 2026 को श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा, गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को मतदान में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्लोगनों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित किया तथा अभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (CMA) बृजेश कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस अभियान में मतदाता साक्षरता क्लब के सभी सदस्यों की सराहनीय सहभागिता रही। कार्यक्रम में डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मौर्य (नोडल अधिकारी), डॉ. शेष नाथ यादव (सहायक नोडल अधिकारी), डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह (सदस्य), डॉ. सर्वानंद सिंह (सदस्य), डॉ. श्याम नारायण यादव (सदस्य) के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित करना तथा मतदान के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करना रहा।



