Breaking Newsधर्मभारत

गाजीपुर : जलालपुर चट्टी पर टिमटिम वस्त्रालय का महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति के कर कमलों द्वारा हुआ भव्य उद्घाटन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।23/04/025को

जलालपुर चट्टी पर टिमटिम वस्त्रालय का महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति के कर कमलों द्वारा हुआ भव्य उद्घाटन।

जखनियां, गाज़ीपुर। जखनिया विकासखंड स्थित जलालपुर चट्टी पर टिम टिम वस्त्रालय का पूज्य महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज के कर कमलों द्वारा उद्घाटन संपन्न हुआ वही बताते चलें कि आज टिमटिम वस्त्रालय के प्रोपराइटर चंदन यति द्वारा महाराज जी से आग्रह करने पर उनके वस्त्रालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे विधिवत पूजा पाठ के साथ महाराज श्री ने फीता काटकर वस्त्रालय का शुभारंभ कराया आज इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा की महाराज जी द्वारा उद्घाटन करने के बाद अपने साथ चल रहे सेवादारों व मुख्य पुजारी के लिए भी उन्होंने वस्त्रालय से वस्त्र खरीदे वस्त्र खरीदते समय सारे लोग एक टक देख रहे थे कि आखिरकार महाराज श्री इतने वस्त्र जो खरीद रहे हैं वह किसके लिए लगभग₹21000 का वस्त्र खरीद कर उन्होंने सबके कौतूहल को तोड़ते हुए कहा कि मेरे साथ पुजारी व मेरे सेवादार और मेरे शुभचिंतक इन सभी लोगों के परिवार हैं इनके लिए यह हमारी तरफ से भेंट है महाराज जी के हर कार्यक्रम की चर्चा तो होती रहती है आज इसकी भी चर्चा खूब रही की महाराज जी जो कार्य करते हैं वह दिल से करते हैं वही इस कार्यक्रम में महाराज श्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैसे तो मैं किसी उद्घाटन वगैरह में नहीं जा पाता पर आज चंदन यति के आग्रह पर मुझे इस वस्त्रालय के उद्घाटन में आना पड़ा और कहीं न कहीं से मेरे आने का मुख्य कारण जो गुरु शिष्य की परंपरा चली आ रही है उसी नाते यह लोग मेरे शिष्य हैं और उनके आग्रह पर आज मैं इन लोगों के बीच उपस्थित हुआ हूं आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश यति आचार्य आमोद पांडे प्रवीण यति आशुतोष यति मरछू यती आदित्य यति आशीष यति उर्फ आजाद पूर्व प्रधान छेदी सिंह जखनिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता रामदुलार राम धुरंधर गिरी शिवानंद सिंह झुन्ना कार्यक्रम के संचालन करता राजेश उर्फ पप्पू यति सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button