
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।04/01/026को
शासन के निर्देश पर थानों में आयोजित हुआ वादी दिवस, फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण

जखनियां (गाजीपुर)।शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों में रविवार को वादी दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कोतवाली भुड़कुंडा़ में क्षेत्राधिकारी चोब सिंह की उपस्थिति में वादी दिवस आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न मुकदमों से संबंधित वादी गणों को थाना परिसर में बुलाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा मामलों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण कराया गया।वादी दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों का समाधान निष्पक्षता, संवेदनशीलता और समयबद्ध ढंग से किया जाए, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।अधिकारियों ने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय रविवार को जिले के समस्त थानों में वादी दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित मुकदमों के वादी गणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी के साथ उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल, एस आई मो. सैफ, एस आई सचिन सिंह, दीवान चंदन तिवारी, सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।



