शारदीय नवरात्र: प्रथम दिन गोरखपुर के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़, गूंजते रहे मां के जयकारे

शारदीय नवरात्र: प्रथम दिन गोरखपुर के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़, गूंजते रहे मां के जयकारे
गोलघर काली मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार देखी गई। इसके साथ ही शहर से नजदीक कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता मंदिर, चौरी चौरा स्थित माता तरकुलहा देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार से हो गया। इसको लेकर सुबह-सुबह श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चन कर रहे हैं। गोलघर काली मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार देखी गई।
इसके साथ ही शहर से नजदीक कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता मंदिर, चौरी चौरा स्थित माता तरकुलहा देवी मंदिर, जंगल कौड़िया स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ में श्रद्धालुओं की ओर से बड़े ही आस्था भाव के साथ माता को नारियल चुनरी भेंट किया जा रहा है। कई जगहों पर कलश स्थापना भी हो रही है घर, पंडाल आदि जगहों पर भक्ति पूर्ण माहौल है।


