Breaking Newsभारत

शाम 5 बजे तक की बड़ी खबरें

शाम 5 बजे तक की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- माता प्रसाद पांडे करेंगे खिचड़ी भोज का आयोजन , ब्राह्मणों के लिए जल्द खिचड़ी भोज का आयोजन , ब्राह्मण सियासत के बीच माता प्रसाद का बड़ा कदम , ब्राह्मण नेताओं को आमंत्रित करेंगे माता प्रसाद पांडे

➡लखनऊ- नशामुक्त युवा फॉर विकसित भारत के लिए पदयात्रा, विकसित भारत-आत्मनिर्भर बनाने के लिए पदयात्रा, शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली, पूर्व सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में पदयात्रा, सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने लिया हिस्सा, पदयात्रा के जरिए नशामुक्त भारत अभियान चलाया गया

➡बरेली- 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद, 35 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद, तस्कर फैसल और अलीम मौके से अरेस्ट, 1 नशा तस्कर मौका देखकर फरार हुआ, भमोरा थाना क्षेत्र के मकरंदपुर से अरेस्ट

➡आगरा – पत्नी मायके से नहीं लौटी, पति ने दी जान, जहर पीते समय युवक ने बनाया वीडियो, मौत की जिम्मेदार पत्नी, सास को बताया, ससुर, साला, मेरे घरवालों का दोष नहीं-मृतक, परिजनों ने सास, पत्नी पर लगाए थे आरोप, आत्महत्या के लिए उकसाने का था मुकदमा, मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना का भी था आरोप, पुलिस ने फरार पत्नी, सास को किया गिरफ्तार, थाना सैंया क्षेत्र का मामला

➡श्रावस्ती- नहर में कूदी महिला का शव बरामद, 5 दिन बाद सरयू नहर से शव बरामद, पति से विवाद के बाद कूदने की आशंका,. घटनास्थल से 5 किमी दूर मिला शव, सोनवा थाना क्षेत्र की घटना

➡चित्रकूट – सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त, टू व्हीलर चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य,. हेलमेट नहीं तो कार्यालय में प्रवेश नहीं- DM, सभी अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू आदेश

➡जालौन – दो शराबियों में उठापटक के बाद मारपीट, आसपास मौजूद लोगों ने कराया बीच बचाव, शराबियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, कोंच कोतवाली की रेलवे क्रॉसिंग का मामला

➡मैनपुरी- कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन सड़क निर्माण , ग्रामीणों का प्रधान पर जबरन निर्माण का आरोप , एसपी ने पूरे मामले की जांच के दिए आदेश , ग्रामीणों ने कचहरी पर किया विरोध प्रदर्शन , थाना बिछवा क्षेत्र के ग्राम जिरौली का मामला

➡हरदोई – सांडी नुमाइश मेला में लापरवाही, बच्चे मेले में चला रहे हैं झूला, प्रबंधन की अनदेखी से हो सकता हादसा

➡हरदोई- बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या, प्रेस के तार से गला कसकर जान ली, घर में अकेली रहती थी बुजुर्ग महिला, चारपाई पर पड़ा मिला महिला का शव, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, परिजनों ने किसी पर नहीं लगाया आरोप, बेहटा गोकुल थाना के बलेहरा की वारदात

➡आगरा – आगरा CP ने पूरे साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, अवैध धर्मांतरण रैकेट का किया गया बड़ा खुलासा, 10 युवतियां सुरक्षित रेस्क्यू,14 आरोपी गिरफ्तार, पिछले 1 साल में प्रभावी पैरवी से ऐतिहासिक सजा, 2478 मुकदमों में पैरवी कर दोषियों को कराई सजा, कुल 3646 अभियुक्तों को कोर्ट से दिलाई गई सजा, लूट, डकैती, हत्या, चोरियों में भारी गिरावट-सीपी, परिवार परामर्श केंद्र से घरेलू विवादों में भी राहत, 24,354 वाहनों के काटे चालान, 727 वाहन सीज, 13,081 लोगों पर खुले में शराब पीने की कार्रवाई, साल भर में पुलिस-बदमाशों के बीच 82 मुठभेड़, 152 अपराधी गिरफ्तार, 96 अभियुक्त घायल हुए, मुठभेड़ में इलाज के दौरान 1 अभियुक्त की मौत, कई साइबर अपराधियों को भेजा सलाखों के पीछे

➡हापुड़- पुराने बाजार में मिलावटी अंडों का कारोबार, मिलावटी अंडों का उबालते समय बदला रंग, पीले की जगह लाल रंग की हुई अंडे की जर्दी, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच में जुटी, हापुड़ के कोठीगेट निवासी ने खरीदे थे अंडे

➡जालौन – किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, य लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, कालपी के जोल्हूपुर क्रॉसिंग के पास की घटना

➡बुलंदशहर- नकली CBI अधिकारी बनकर डकैती, 5 अरेस्ट, व्यापारी के घर डकैती करने वाले गिरफ्तार, खुद को CBI अधिकारी बताकर घर में घुसे थे, घर का नौकर संजय भी गैंग से मिला हुआ था, अलीगढ़ के गैंग hके साथ मिलकर साजिश रची, 280 ग्राम सोने के जेवर,110 ग्राम चांदी बरामद, 13 लाख 30 हजार कैश, तमंचे, कारतूस बरामद, दो मुख्य आरोपी इंद्रपाल, योकेश पर था इनाम, एक बदमाश अंकुर फरार, पुलिस तलाश में जुटी, फर्जी CBI अफसरों को अनूपशहर पुलिस ने दबोचा

➡दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट 2 हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, 6 लेन के प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, 6 लेन नासिक-सोलापुर कॉरिडोर को मंजूरी, 19142 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनेगा, ओडिशा को कोरापुट-मोहना हाईवे को मंजूरी

➡फतेहपुर – , खबर के बाद हरकत में खनिज विभाग, संगोलीपुर मौरंग खदान में विभाग का छापा, रास्ते में मिले ओवरलोड 6 वाहनों का चालान, 2 लाख 74 हजार का जुर्माना , मौरंग खदान में अनियमितताओं पर भी जुर्माना, पट्टा धारक पर 8 लाख का जुर्माना ठोका गया, किशनपुर के संगोलीपुर मौरंग खदान पर एक्शन

➡मुरादाबाद – तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों को राहत, मलकपुर सेमली गांव में तेंदुआ पकड़ा गया, कई दिनों से इलाके में घूम रहा था तेंदुआ, वन विभाग के पिंजरे में तेंदुआ कैद हुआ, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में घूम रहा था तेंदुआ

➡उन्नाव – नए साल को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर, SP ने सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, सभी क्षेत्रों में ऑपरेशन ऑल आउट चलेगा- SP

➡झांसी- CGST के 3 अफसरों पर CBI ने कसा शिकंजा, CGST के 3 अधिकारियों को हिरासत में लिया,. कारोबारी से 1 करोड़ की घूस मांगने का आरोप, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का है मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button