वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अर्हता के आधार पर जुड़ेंगे नाम, जखनियां ब्लॉक सभागार में उमड़ी भीड़

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।22/01/026को
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: अर्हता के आधार पर जुड़ेंगे नाम, जखनियां ब्लॉक सभागार में उमड़ी भीड़


जखनिया (गाजीपुर): निर्वाचन आयोग और शासन के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में आज जखनियां ब्लॉक सभागार में एक महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने शिरकत की। यह शिविर मुख्य रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु विभाग द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किया गया था।दस्तावेजों की जांच और नाम जोड़ने की प्रक्रिया,शिविर के दौरान बीएलओ (BLO) द्वारा उन मतदाताओं के दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया गया, जिनका नाम किन्हीं कारणों से सूची से छूट गया था। शासन की गाइडलाइन के अनुसार, वर्ष 1980 और 1987 की अर्हता (Eligibility) को पूर्ण करने वाले नागरिकों को विशेष अवसर दिया जा रहा है। संबंधित व्यक्ति अपने आयु, निवास और पहचान से जुड़े मूल दस्तावेजों को दिखाकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा रहे हैं।बीडीओ भीमराव प्रसाद ने दी जानकारी,मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी (BDO) भीमराव प्रसाद ने बताया कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा:
> “जिन लोगों के नाम पूर्व की सूचियों में नहीं थे, उन्हें नोटिस के माध्यम से सूचित कर बुलाया जा रहा है। एसआईआर (SIR) में नियमानुसार संशोधन करते हुए पात्र लोगों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से चल रही है। लोग शासन द्वारा जारी निर्धारित तिथियों का लाभ उठाकर अपने अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।”
> सुरक्षा और व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ कार्य,ब्लॉक सभागार में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खंड विकास अधिकारी की देखरेख में ब्लॉक के कर्मचारियों ने एक-एक कर आवेदकों के दस्तावेजों का मिलान किया। शिविर में मुख्य रूप से उन त्रुटियों को सुधारा जा रहा है जो तकनीकी कारणों या साक्ष्यों के अभाव में लंबित थीं।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी के साथ ब्लॉक मुख्यालय के तमाम कर्मचारी, क्षेत्रीय बीएलओ और जागरूक नागरिक उपस्थित रहे। प्रशासन ने अपील की है कि शेष बचे हुए पात्र व्यक्ति भी समय रहते अपने दस्तावेजों के साथ संबंधित केंद्र पर संपर्क करे।


