गुरुग्राम : सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम में वृक्षारोपण एवं जागरूकता रैली का सफल आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम में वृक्षारोपण एवं जागरूकता रैली का सफल आयोजन
गुरुग्राम : पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
ऑल स्किल रिसर्च फाउंडेशन एवं मेरे युवा भारत के संयुक्त तत्वधान में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, अध्यापकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर 100 फूलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम की विशेषता रही एक जागरूकता रैली, जिसमें प्रतिभागी अपने हाथों में पौधे लेकर निकले और हर घर–हर आंगन हरियाली का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने इस पहल सराहना की l
जगदीश चंदर* ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किया गया यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा।
अमित कुमार यादव* ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि स्कूल स्तर पर ऐसे प्रयास बच्चों में पर्यावरण के प्रति संस्कार पैदा करते हैं।
अनीता सेक्सेना* ने कहा कि एक पौधा लगाना प्रकृति को धन्यवाद कहने के समान है।
विजयलक्ष्मी पांडे* ने कार्यक्रम को मातृसुलभ स्नेह से जोड़ा और कहा कि पौधों की देखभाल बच्चों की तरह करनी चाहिए।
शालिनी पांडे एवं श्रीमती दुर्गा* ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी को विशेष रूप से सराहा और इसे हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य बताया।
सुमन पुष्पा* ने कहा कि फूलदार पौधे न केवल वातावरण को सुंदर बनाएंगे बल्कि जैव-विविधता को भी सुरक्षित करेंगे।
के. के. गुप्ता* ने इस आयोजन को युवाओं और समाज के बीच एक मजबूत सेतु कहा।
राजकुमार गुप्ता* ने इस पहल को जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सशक्त उत्तर बताया।
एम. पी. शर्मा*, अध्यक्ष, ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन, ने विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा लगाया गया हर पौधा भविष्य के लिए आशा का प्रतीक है। उन्होंने इसे हर घर–हर दिल को हरियाली से जोड़ने वाला कदम बताया।
कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि वृक्षारोपण एक निरंतर संकल्प है और विद्यालयों से शुरू हुई यह हरित लहर पूरे समाज को पर्यावरण–अनुकूल जीवन शैली की ओर अग्रसर करेगी।