
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।18/01/026को
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण: डीएम ने बूथों पर परखा मतदाता सूची का हाल, बीएलओ को दिए कड़े निर्देश

गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 375-सदर के विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल पर फील्ड फीडबैक लिया और अधिकारियों को पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
बूथों का स्थलीय निरीक्षण और जनसंवाद
जिलाधिकारी ने इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट विद्यालय मैनपुर (भाग संख्या 350-355) और राजकीय सिटी इण्टर कालेज (भाग संख्या 254-259) के बूथों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद नागरिकों से सीधा संवाद कर पूछा कि क्या उनके नाम मतदाता सूची में सही हैं। डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची को जनमानस के समक्ष पढ़कर सुनाएं ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।
18, 24, 31 जनवरी और 01 फरवरी को विशेष अभियान
डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि निर्वाचन नामावली का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी को हो चुका है। अब 18, 24, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को जिले के समस्त बूथों पर बीएलओ ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के साथ मौजूद रहेंगे। आम नागरिक अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
आवेदन के लिए फॉर्मों की जानकारी:फॉर्म-6: नया नाम जोड़ने के लिए (ऑनलाइन/ऑफलाइन) फॉर्म-7: मतदाता सूची से नाम कटवाने (अपमार्जन) हेतु। फॉर्म-8: नाम संशोधन या पता बदलने के लिए।
डिजिटल सुविधाओं पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर लिंक है, वे ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ के जरिए पूरे परिवार का विवरण देख सकते हैं। उन्होंने खराब फोटो और ‘नो मैपिंग’ श्रेणी वाले मतदाताओं से भी बीएलओ के माध्यम से सुधार कराने की अपील की। अब नागरिक बीएलओ को ‘कॉल रिक्वेस्ट’ भी भेज सकते हैं।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रवीश गुप्ता, बीडीओ करण्डा, नायब तहसीलदार विजयकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



