गुरुग्राम : गोपाष्टमी उत्सव माधव गौ सेवा धाम, गढ़ोली खुर्द में धूमधाम से सम्पन्न

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
गोपाष्टमी उत्सव माधव गौ सेवा धाम, गढ़ोली खुर्द में धूमधाम से सम्पन्न

गुरुग्राम, 30 अक्टूबर:माधव गौ सेवा धाम, गढ़ोली खुर्द में गोपाष्टमी का पावन अवसर बड़े धूमधाम, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। समाज के विभिन्न वर्गों से आए 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गौ रक्षक हवन से हुआ। इसके उपरांत जियो गीता टीम द्वारा गीता पाठ, प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक श्री पूर्णेंदु जी महाराज* द्वारा प्रवचन एवं भजनों की प्रस्तुति हुई। श्रद्धालुओं ने गौ सेवा हेतु हरा चारा, फल, गुड़ अर्पित कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गौ आरती सहित विविध आध्यात्मिक गतिविधियाँ कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहीं।
माधव गौ सेवा धाम के संचालक श्री सतीश तायल ने सभी का स्वागत किया और कहा कि गोपाष्टमी वह दिन है जब भगवान श्रीकृष्ण ने नंगे पैर गौचरन की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों से इस दिवस का आयोजन यहां निरंतर किया जा रहा है।
कैनविन के सह-समन्वयक श्री नवीन गोयल* ने श्री सतीश तायल जी द्वारा की जा रही निःस्वार्थ गौ सेवा की सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में गौशाला में 100 से अधिक गौवंश की सेवा की जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि गौशाला के लिए गुरुग्राम के बहुत निकट
3 एकड़ भूमि क्रय की गई है तथा आधुनिक गौशाला स्थापित करने हेतु प्रयास जारी हैं। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक गौ माता की सेवा अपने घर अथवा गौशाला में अवश्य करे।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डी. पी. गोयल* ने गोपाष्टमी उत्सव में एकत्रित गौ प्रेमियों की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तन-मन-धन से गौ माता के संरक्षण-संवर्धन में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर आचार्य मनीष शर्मा, सुश्री ललिता तायल, श्री महेश दुनेजा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हमें गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए। न केवल दूध, बल्कि उनके मूत्र और गोबर का भी औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के श्री गोविंद लाल आहूजा, श्री बलदेव खुराना, श्री सुभाष गाबा, श्री उमाशंकर भारद्वाज, श्री आशीष गुप्ता एवं श्रीमती उषा भारद्वाज की टीम ने गीता पाठ कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक रंग से सराबोर किया।
गौ प्रेमी सेवा संघ की टीम — श्री रविंद्र गुप्ता, श्री नरेश बंसल, श्री मनीत, श्री विनोद शर्मा एवं श्री एम. पी. शर्मा ने रोटी सेवा का आयोजन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र गोयल, श्री पी. सी. जैन, श्री राजेश मंगला, श्री विनय मंगला, श्री अजय अग्रवाल, श्री राजेश बंसल, श्री प्रिंस मंगला, श्री राकेश तंवर, श्री सतीश ग्रोवर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को उत्सवमय बना दिया।
गोपाष्टमी का यह पावन उत्सव गौ माता के प्रति समर्पण, सेवाभाव एवं सांस्कृतिक आस्था का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।



