
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।10/01/025को
विद्यालय निर्माण स्थल पर युवक से मारपीट, मोबाइल तोड़ा,वीडियो बनाने पर ईंट से हमला, जान से मारने की धमकी का आरोप
जखनियां, गाजीपुर।जखनियां थाना क्षेत्र के कुडिला गांव स्थित एक विद्यालय निर्माण स्थल पर शनिवार को युवक के साथ मारपीट किए जाने और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना भुड़कुड़ा में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जखनियां गोविन्द निवासी कमलदेव विन्द शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे कुडिला गांव स्थित अपने विद्यालय निर्माण कार्य को देखने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी पद्माकर राम पुत्र स्व बसावन राम वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसके परिजन भी मौके पर आ गए और जान से मारने की धमकी देते हुए ईंट से हमला कर दिया।पीड़ित के अनुसार जब उसने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने मोबाइल छीनकर ईंट से तोड़ दिया और उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागा।वहीं इस प्रकरण में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है प्रार्थना पत्र के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा,115(2),352,351(3),324(4) बीएनएस की धारा के साथ कार्रवाई की गई है।



