Breaking Newsभारत

गोरक्षनगरी में 11 को जुटेंगे देशभर के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ

गोरक्षनगरी में 11 को जुटेंगे देशभर के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ

दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में नई उपचार विधियों पर होगा मंथनगोरखपुर। इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कांग्रेस उत्तर प्रदेश चैप्टर 2025 (यूपीआईएसजीसीओएन 2025) का आयोजन 11 और 12 अक्तूबर को रामगढ़ताल के किनारे स्थित एक होटल में होने जा रहा है। “गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी में क्लिनिकल दृष्टिकोण : ज्ञान और व्यवहार का सेतु” विषय पर आयोजित सम्मेलन में देशभर के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विशेषज्ञ अपने चिकित्सा अनुभव साझा करेंगे।गोरखपुर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस अधिवेशन में चिकित्सा जगत में नवीनतम अनुसंधान, तकनीकी प्रगति और व्यवहारिक उपचार पद्धतियों पर देशभर के प्रसिद्ध चिकित्सक, शोधकर्ता और विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। इसका शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक व मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव करेंगे।

इस आयोजन की कमान तीन वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. सुनील कुमार केजरीवाल (आयोजन अध्यक्ष), डॉ. पंकज कुमार (आयोजन सचिव) और डॉ. ठाकुर प्रशांत सिंह (वैज्ञानिक सचिव) के हाथों में है। संरक्षक एवं सलाहकार मंडल में डॉ. एसपी मिश्रा, डॉ. वीके दीक्षित, डॉ. राकेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल हैं। डॉ. विवेक मिश्रा कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि डॉ. अनुज सरकारी और डॉ. एलबी गुप्ता उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।

डॉ. पंकज ने बताया कि अधिवेशन में वैज्ञानिक सत्र, पैनल चर्चा, शोध प्रस्तुति और व्यवहारिक प्रदर्शन (डेमो सेशन) के माध्यम से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी के क्षेत्र में आधुनिक उपचार पद्धतियों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस आयोजन का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा को व्यवहारिक बनाना, युवा चिकित्सकों को शोधपरक दृष्टि प्रदान करना और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button