
ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर।
आज दिनांक।18/12/025को
विजय दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ‘परमवीर दीर्घा’ का भव्य उद्घाटन, 21 परमवीर चक्र विजेताओं के परिवार सम्मानित

नई दिल्ली। विजय दिवस के अवसर पर दिनांक 16 दिसंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्ताव पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में ‘परमवीर दीर्घा’ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस दीर्घा में देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित 21 वीर सैनिकों की तस्वीरें स्थापित की गई हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रेरणा देंगी।इस गरिमामय अवसर पर 21 परमवीर चक्र विजेताओं के परिवारजनों को विशेष रूप से आमंत्रित कर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रपति जी के साथ चाय-जलपान का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी सम्मानित परिवारजन एक साथ सम्मिलित हुए।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सीडीएस, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष (थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना) सहित राष्ट्रपति भवन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हामिद के पौत्र जमील आलम की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।राष्ट्रपति जी ने अपने संबोधन में कहा कि परमवीर दीर्घा राष्ट्र के उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। यह दीर्घा देशवासियों, विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।



