विजयीपुर : लाखों की लागत से बरसाती नाले पर बना जिला पंचायत से पक्का पुल बहा…!

लाखों की लागत से बरसाती नाले पर बना जिला पंचायत से पक्का पुल बहा…!
पुल के दोनों एप्रोच कटने से आवागमन बाधित राहगीर परेशान….!
सरकंडी बगहा और रायपुर भसरौल के बीच बरसाती नाले पर बना था पुल…!
विजयीपुर क्षेत्र के रायपुर भसरौल और बगहा सरकंडी के बीच बरसाती नाले पर एक साल पहले जिला पंचायत द्वारा लाखों की लागत से पक्का पुल और खडंजा निर्माण कराया गया था जो पहली बारिश में बह गया है पुल के दोनों तरफ भारी कटान होने से कार बाइक छोड़ो पैदल निकलना मुश्किल है अब क्षेत्रीय लोग कार्यदाई संस्था पर घटिया निर्माण का आरोप लगा रहे हैं l
जनपद की दो बड़ी ग्राम पंचायत को जोड़ने के लिए एक साल पहले जिला पंचायत द्वारा जडडू बगहा मजरे सरकंडी और मंडरहन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव के मध्य बरसाती नाले पर कई लाख की लागत से पक्के पुल और खड़ंजा का निर्माण कराया गया था जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में राहगीर आवागमन करते थे आसपास के आधा सैकड़ा छोटे-छोटे गांव के लोगों को आवागमन के लिए आसपास कोई पुल नहीं था जिस पुल के सहारे बारिश में आवागमन में आसानी होती थी परंतु इस सीजन की जैसे ही पहली जोरदार बारिश हुई पुल के दोनों तरफ भारी कटान हो गया जिसमें पुल के दोनों किनारा बह गये अब पुल के दोनों तरफ जानलेवा खाई बनी है हालत यह है कि कार बाइक ट्रैक्टर छोड़ो पैदल निकलना मुश्किल है अब लोग कायदाई संस्था पर घटिया निर्माण का ठीकरा फोड़ ठेकेदार को कोस रहे हैं l
वहीं कार्यदाई संस्था के ठेकेदार मोनू सिंह ने बताया नाला में क्षमता से बहुत अधिक पानी आता है जिस कारण कटान हुआ है बहुत जल्दी मरम्मत करा दी जाएगी l
Balram Singh
India Now24