थाना बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/11/025को
थाना बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही!
05 किलो 600 ग्राम नाजायज़ गाँजा के साथ महिला गिरफ्तार — पति फरार, कीमत लगभग ₹1.40 लाख
बहरियाबाद/गाज़ीपुर।जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 05 किलो 600 ग्राम नाजायज़ गाँजा (अनुमानित कीमत लगभग ₹1 लाख 40 हज़ार) के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है।थानाध्यक्ष श्री कृष्ण प्रताप सिंह एवं उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी हुरमुजपुर, मय हमराह टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर चौखड़ा (वृन्दावन) निवासी संगीता यादव (उम्र 38 वर्ष) को उसके घर से अभिरक्षा में लिया गया। तलाशी में एक प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में गाँजा बरामद हुआ।पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसका पति संजय यादव गाँजा लाकर देता है, और वह उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर तैयार करती है, जिन्हें बाद में उसका पति बेचता है।इस संबंध में थाना बहरियाबाद पर मु0अ0सं0-195/2025, धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है



