
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।17/01/026को
विकास भवन में आयोजित हुआ व्यापारी संवाद कार्यक्रम, जीएसटी 2.0 सुधारों पर हुई विस्तृत चर्चा
सीडीओ की अध्यक्षता में उद्यमियों व करदाताओं से संवाद, सुझावों का किया गया संकलन
गाजीपुर, 17 जनवरी।शासन के निर्देशों के क्रम में शनिवार को विकास भवन सभागार, गाजीपुर में व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने की। इस अवसर पर जीएसटी 2.0 के सुधारों के प्रति उद्यमियों, करदाताओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स को जागरूक करने के उद्देश्य से संवाद स्थापित किया गया।कार्यक्रम के दौरान पंजीयन, रिटर्न फाइलिंग, समाधान योजना, व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना तथा ईंट भट्ठों से प्राप्त राजस्व से संबंधित विषयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। संवाद के दौरान व्यापारियों द्वारा रखी गई समस्याओं एवं सुझावों का संकलन किया गया।व्यापारियों के प्रमुख सुझावों में हेल्प डेस्क की स्थापना, ऑनलाइन नोटिस के साथ मैनुअली नोटिस भेजे जाने, तहसील स्तर पर व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने, ईंट भट्ठा व्यवसायियों के लिए पाये के आधार पर समाधान योजना लागू करने (जैसा कि वैट अधिनियम में था) तथा कर न देने वाले ईंट भट्ठों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग शामिल रही।कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) वाराणसी सुरेन्द्र बहादुर, उपायुक्त सर्वेश कुमार सिंह, जयसेन, विवेक मिश्रा, सहायक आयुक्त प्रभात कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा राय, राज्य कर अधिकारी विवेक मणि तिवारी, श्रीमती किरन पुष्कर सहित राज्य कर विभाग गाजीपुर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही व्यापार मंडल से विजय वर्मा, श्री लल्लन सिंह, अनिश अहमद, अशोक अग्रहरी, अच्छे लाल कुशवाहा तथा टैक्स बार एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष बंसत सेठ सहित अन्य पदाधिकारी एवं सम्मानित करदाता मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी को सम्मानित किया गया।


