
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/12/025को
विकसित भारत–जी राम जी अभियान के तहत 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी का शुभारंभ, ग्रामीणों को दी गई जानकारी
जखनियाँ(गाजीपुर)-भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “विकसित भारत–जी राम जी” अभियान के अंतर्गत 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी कार्यक्रम को लेकर जनपद गाजीपुर के विकास खण्ड जखनियाँ की ग्राम पंचायत बेलहरा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विकसित ग्राम पंचायत से विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना रहा।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बेलहरा की प्रधान शिवदेवी सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह ‘जेपी’ की अध्यक्षता में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और रोजगार सृजन से जुड़ी जानकारियाँ दी गईं। इस अवसर पर नवीन श्रीवास्तव (सचिव), भीमराव प्रसाद (खण्ड विकास अधिकारी, जखनियाँ), विजय कुमार (उपायुक्त श्रम-रोजगार, गाजीपुर) तथा अवीनाश कुमार (जिलाधिकारी, गाजीपुर) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाकर आत्मनिर्भर गांवों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को रोजगार, कौशल विकास एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर गीता देवी, आरती, शकुंतला, उर्मिला, उषा, संतोष, धर्मेंद्र, सूरज, कमली देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और इसे विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।



