Breaking Newsभारत

वासंतिक नवरात्र : गोरखपुर में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करेगा बंगाली समाज-118 साल से मनाया जा रहा

वासंतिक नवरात्र : गोरखपुर में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करेगा बंगाली समाज-118 साल से मनाया जा रहा

डॉ. अमर नाथ चटर्जी ने बताया कि 22 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान संबोधन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। इसमें कुछ विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। इसके बाद अगले दिन 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर कार्यक्रम होंगे।

दुर्गाबाड़ी बंगाली समिति की ओर से मार्च में पड़ने वाले वासंतिक नवरात्र में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बंगाली समाज की ओर से अब तक केवल शारदीय नवरात्र में ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती रही है। इसके साथ ही 22 व 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।यह जानकारी बंगाली समिति दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष डॉ. अमर नाथ चटर्जी व समिति के सदस्यों ने दुर्गाबाड़ी परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि राम नवमी पर इस बाद 118 साल के बाद 23 मार्च से 28 मार्च तक पड़ने वाले वासंतिक नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। 28 मार्च को प्रतिमा विसर्जन होगा। इस दौरान माता का पूजन, भोग, आरती के साथ विभिन्न कार्यक्रम व भगवान राम पर आधारित कार्यक्रम होंगे।

सुभाष चंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी पर भी होंगे कार्यक्रमडॉ. अमर नाथ चटर्जी ने बताया कि 22 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान संबोधन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। इसमें कुछ विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। इसके बाद अगले दिन 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर कार्यक्रम होंगे। चित्रकला प्रतियोगिता, बांग्ला काव्य पाठ प्रतियोगिता होगा। शाम को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर संगोष्ठी होगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नाटक का मंचन भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button