वाराणसी में वृद्ध माँ ने जिलाधिकारी व कमिश्नर से इक्षा मृत्यु की माँग की है|

वाराणसी में वृद्ध माँ ने जिलाधिकारी व कमिश्नर से इक्षा मृत्यु की माँग की है|
थाना शिवपुर गिलट बाजार चौकी प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप।
थाना शिवपुर में हुये गंभीर मामले में मुकदमा पंजीकृत के बाद नहीं हो रही कोई गिरफ्तारी।
विवेचक मंदीप मिश्रा द्वारा अभियुक्तों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
माँ ने अपने कलयुगी बेटी सहित अन्य लोगो के खिलाफ कराया था मुकदमा पंजीकृत।
प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उस वक्त हड़कंप मच गया अजब एक वृद्ध माँ ने जिलाधिकारी व कमिश्नर से न्याय न मिलने पर इक्षा मृत्यु की माँग की है वहीं वृद्ध माँ मीना सिंह का यह आरोप है की अभियुक्त उसकी बेटी डॉक्टर रूचि सिंह,काव्यांश सिंह,धीरज सिंह,एकल,कुछ अज्ञात द्वारा करोड़ो की संपत्ति धोखे से डरा धमकाकर असलहे के नोक पर कहीं लेजाकर दस्तावेज पर गुमराह करके अपने नाम करा लिया गया है इसकी सुचना बिजली का बकाया बिल आने पर मिली तो माता पिता द्वारा अपने पुत्री रूचि सिंह से पूछा तो उनलोगो का रूप बदल गया और पुत्री काफी आक्रोशित हो गयी साथ ही अपने सहयोगियों के साथ बेटी द्वारा माता पिता को मारा पिटा गया और अपने लाइसेंस असलहे से हमेशा डराया धमकाया जाता है उसके बाद घर में रक्खा सारा जेवरात सामान छीन लिया गया उसके बाद पीड़ित वृद्ध माँ ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से किया तब उच्चाधिकारियों केआदेश पर थाना शिवपुर वाराणसी में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है|फिलहाल इसकी जाँच उपनिरीक्षक मनदीप मिश्रा को सौंपा गया है,फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है वहीं पीड़ित वृद्ध महिला का यह भी आरोप है की अभियुक्तों द्वारा मारपीट मानसिक प्रताडना व् में मकान को कब्जा किया जा रहा है|इसकी शिकायत थाना शिवपुर प्रभारी व उपनिरीक्षक मंदीप मिश्रा से की जाती है तो उनके द्वारा भी मेरे साथ बदसलूकी की जाती अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करके अभियुक्तों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है|साथ ही अभियुक्तों द्वारा मेरे पुत्र जो इलाहाबाद में रहता है उसकी हत्या कराने की हमेशा धमकी दिया जाता है|इतना कुछ झेलने के बाद वृद्ध महिला व उसका पति दोनों जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त कमिश्नर मोहित अग्रवाल से न्याय न मिलने पर इक्षा मृत्यु की माँग की है|


