Breaking Newsभारत

वयोवृद्ध पेंशनरों को एडीएम ने किया सम्मानित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।1712/025

वयोवृद्ध पेंशनरों को एडीएम ने किया सम्मानित

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी वि०/रा० दिनेश कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर दिवस के अवसर पर जनपद के कुल वयोवृद्ध 20 पुरूष एव 05 महिला पेंशनर को अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी मंगलेश सिंह पालीवाल ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा/माध्यमिक एवं जिला पंचायत वित्तीय परामर्श दाता एवं कुछ विभागों के आहरण/वितरण अधिकारी के साथ-साथ समस्त पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहें। जिसमें मौजूद पेंशनर्स ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा। इनमें अधिकांश की समस्या अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित थी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि०/रा० दिनेश कुमार ने कहा कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी मंगलेश सिंह पालीवाल ने बताया की वयोवृद्ध पेंशनर्स को जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए कोषागार आने की आवश्यकता नही है। बल्कि शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए विकल्पों के माध्यम से डिजीटल रूप से जीवित प्रमाण-पत्र प्रेषित किया जा सकता है। यदि पेंशनर को 80 वर्ष उम्र पूर्ण करने पर अतिरिक्त लाभ मिल चुका है तब उसके बाद के लाभ के लिए बार-बार कोषागार आने की जरूरत नही है, अपने आप साफ्टवेयर के माध्यम से अपडेट हो जाएगा। इस दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने मेडिकल बिल और पेशनर भवन प्रकरण को रखा। इस मौके पर अम्बिका दूबे एवं अन्य पेंशनरर्स ने भी अपनी-अपनी विचार व्यक्त किये।

संचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषागार कर्मचारी राहुल, फहिम अहमद, विनोद, संजीव कुमार, दुर्गेश बहादुर विवेक, राजीव तिवारी, जितेश सिंह, संजय कुमार, आफताब आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन सम्बोधन एवं आभार वरिष्ठ कोषाधिकारी ने व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button