वकील दंपती पर हमले के विरोध में जखनिया तहसील बार एसोसिएशन का आपात बैठक, गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार का निर्णय

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/12/025को
वकील दंपती पर हमले के विरोध में जखनिया तहसील बार एसोसिएशन का आपात बैठक, गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार का निर्णय

जखनिया/गाजीपुर,– तहसील बार एसोसिएशन जखनिया-गाजीपुर की एक आपात बैठक आज सुबह लगभग 10:30 बजे अध्यक्ष, महामंत्री तथा पदेन कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में 4 दिसंबर 2025 को अधिवक्ता लक्ष्मी प्रसाद एवं उनकी पत्नी व परिवारजनों पर हुए बर्बर हमले को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में बताया गया कि सम्मानित अधिवक्ता लक्ष्मी प्रसाद, जो नियमित रूप से वकालत करते हैं, उन्हें विपक्षीगण—अरविंद पुत्र बीरबल, किशुन राम पुत्र संग्राम, बीरवल पुत्र संग्राम, कुसुम पुत्री बीरबल, शशि प्रकाश पुत्र वीरबल, तथा अन्य पाँच साथियों द्वारा—लाठी-डंडों, रॉड और धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया।
हमले में गम्भीर रूप से घायल अधिवक्ता एवं उनका परिवार वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में जीवन-मृत्यु से जूझ रहा है।बैठक में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि घटना की गंभीरता के बावजूद थाना जंगीपुर, उपजिलाधिकारी जखनियां, तथा तहसील दिवस में प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासनिक उदासीनता पर अधिवक्ताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि—“जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे और प्रदर्शन जारी रहेगा।”
बार एसोसिएशन जखनियां ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। आज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद, महामंत्री अखिलेश प्रसाद, वरिष्ठ अधिवक्ता राम जी यति ,रजनीकांत पाण्डेय, अखिलानंद सिंह, अशोक कन्नोजिया,रणविजय कुमार, शिव पूजन चौहान, ओंकार सिंह यादव, प्रदीप कुमार राय, उपाध्यक्ष महेश राम, जैनेंद्र कुमार वरिष्ट अधिवक्ता मोहम्मद आलम, राजेंद्र चौहान जयप्रकाश यादव चंदन कुमार भारती, राजेंद्र यादव, शुनील राम ,तहसील बार एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष राम दुलार राम ,मंगला यादव सुनील राम, राघवेंद्र राम ,हरिश्चंद्र ,उमा नाथ हर्ष गिरीं, शिव लाल यादव, रामनवल यादव ,सुखदेव यादव, पप्पू यादव, सच्चिदानंद राय, सुशील सिंह, आशीष सिंह,सहित तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।



