मुख्यमंत्री योगी के नाम जिलाधिकारी को सौंपा धन्यवाद ज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी के नाम जिलाधिकारी को सौंपा धन्यवाद ज्ञापन
यूपी टीईटी परीक्षा आवेदन शुल्क वृद्धि प्रस्ताव को यूपी मुख्यमंत्री ने किया खारिज
छात्र हित मे मुख्यमंत्री योगी जी ने लिया सही निर्णय-कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर । विगत दिनों 19 सितम्बर को उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक यूपी टीईटी परीक्षा के आवेदन शु:ल्क को 600 से बढ़ाकर 1700 रूपये तथा दोनों पेपर का 1200 से बढ़ाकर 3400 करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया था। जिससे टीईटी के अभ्यर्थी परेशान हो गये थे।
इस समस्या को संज्ञान मे लेते हुए छात्र हित में सकारात्मक निर्णय कर 22 सितम्बर को ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने प्रस्ताव को खारीज कर दिया तथा पहले की ही भांति शु:ल्क रहने की बात कही। इसी क्रम मे दिनांक 25 सितम्बर दिन बृहस्पतिवार को युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व शिक्षक मोहम्मद आकिब अंसारी, अभ्यर्थी श्रवण तिवारी व विनय कन्नौजिया आदि की उपस्थिति मे मुख्यमंत्री जी की सराहना हेतु जिलाधिकारी गोरखपुर के स्थान पर एडीएम एलआर सीआरो हिमांशु वर्मा जी के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किये। योगी जी का छात्रों युवाओं के प्रति आत्मीय प्रेम ही है जो कभी भी छात्रों पर आर्थिक संकट नहीं आने देते हैं। शिक्षा चयन आयोग अपने कार्यों के बोझ को कम करने व छात्रों तथा उनके अभिभावकों पर आर्थिक संकट लाने आदि का योगी जी सब मसला समझकर निरस्त कर दिया है।धन्यवाद ज्ञापन सौंपने के पश्चात समाजसेवियों व अभ्यर्थियों ने योगी जी का पोस्टर हाथ मे लेकर मिठाई खिलाकर खुशियाँ प्रकट किये ।इस दौरान समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय मीडिया से बात करते हुए कहा की योगी जी का छात्रों के हित मे लिया गया निर्णय अत्यंत ही सराहनीय है। आज प्रदेशवासी योगी जी के कार्यों से प्रसन्न है,उनके नेतृत्व मे प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा,स्वास्थ्य, सेवा आदि सभी व्यवस्थायें सुचारु रूप से कार्य कर रही हैं। परन्तु कुछ विभागीय अधिकारी प्राइवेट संस्थाओं को लाभ पहुंचने व अपने होने वाले लाभ के लिए योगी सरकार के छबि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं जो अशोभनीय है ।



