लालगंज/रायबरेली : मुख्य जीवन बीमा सलाहकार मनोज कुमार के अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित !

मुख्य जीवन बीमा सलाहकार मनोज कुमार के अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित !
एस,के, कुशवाहा संवाददाता इन्डिया नाॐ 24रायबरेली!
लालगंज/रायबरेली भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रायबरेली प्रथम के मनोज कुमार मुख्य जीवन बीमा सलाहकार के टीम की यूनिट मीटिंग लालगंज के एक होटल में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया। गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लालगंज शाखा प्रबंधक चंद्रकिशोर यादव रहे। श्री यादव ने निगम के कई उत्पादों, जीवन उत्सव, जीवन लाभ प्लान के बावत जानकारी दी।
रायबरेली शाखा से डिप्टी मैनेजर सी एलआईए मनीषअवस्थीजीनेजीवनलक्ष्य, जीवन लाभ नए प्लान नव जीवनश्री सिंगल प्रीमियम व नवजीवनश्रीलिमिटेड(प्रीमियम),एलआईसी के म्युचुअल फंड इंडेक्स प्लस ,निवेश प्लस प्लान केबारे में विस्तृत जानकारी दीऔर अभिकर्ताओं/बीमा सखी से कहा कि वह लोगों के बीच जाकर अधिक लोगों को जीवन बीमा रूपी सुरक्षा कवच प्रदान कर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करें एलआईसी ही ऐसी संस्था है जिस पर लोगों का भरोसा कायम है। इस मौके परमुख्य जीवन बीमा सलाहकार मनोज कुमार जी ने कहा जीवन बीमा इसलिए नहीं है कि हम मरने वाले हैं बल्कि इसलिए कि हमारे बाद भी हमारा कोई अपना जीने वाला है !बीमा सखी मंगेश सिंह ने कहा भारत सरकारने बीमा सखी योजना लाकर हम महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है शाखा प्रबंधकजी ने सभी अभिकर्ताओं/बीमा सखीयो को सम्मानित किया। समारोह में कृष्ण कुमार, संदीप कुमार रावत, गयाप्रसाद,महेश कुमार कुशवाहा,अरविंदकुमार,बीना देवी ,अवधेशकुमार,रोहित, उपेन्द्रकुमार,मनीष,पुष्पराजआनंद,संगीता सिंह ,बबिता,सुनीता, रश्मी देवी ,बीनू देवी ,जहान्वी मिश्रा ,सुनीता बाजपेई नीलमकुशवाहा, अंशिका कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।