लालगंज- रायबरेली – एक वृक्ष मां के नाम योजना के अंतर्गत लगाने का लिया संकल्प !

लालगंज- रायबरेली – एक वृक्ष मां के नाम योजना के अंतर्गत लगाने का लिया संकल्प !
लालगंज – मनोज कुमार कुशवाहा मुख्य जीवन बीमा सलाहकार भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रथम रायबरेली द्वारा S.B पब्लिक स्कूल शाहपुर में पौध वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विद्यालय के बच्चों को पौध वितरण किया इस मौके पर मुख्य जीवन बीमा सलाहकार मनोज कुमार कुशवाहा ने अपने विचार व्यक्त किए पेड़ पौधे लगाकर और उसे बचाकर ही पर्यावरण संतुलित करने का लिया संकल्प ! वहीं प्रधानाचार्य संगीता सिंह ने कहा एक वृक्ष 100 पुत्र के समान हैं इस मौके पर बच्चों केउत्साह वर्धन हेतु कुछ खेल खेलाएं गए तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया जिसमें अथर्व सिंह प्रथम स्थान ,अमन सिंह, द्वितीय स्थान एवं परी सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य संगीता सिंह , जागेलाल यादवअध्यापक, प्रदुम्न दीक्षितअध्यापक, अंकिता सिंह,अध्यापक,मनीष कुशवाहा lic अभिकर्ता आदि लगभग दो दर्जन सह कर्मी उपस्थित रहे!
एस,के, कुशवाहा संवाददाता इन्डिया नाॐ 24रायबरेली!