लखीमपुर खीरी : 108 एंबुलेंस सेवा राहगीरों के लिए बनी मददगार, तत्काल पहुँच बचाई राहगीरों की जान

108 एंबुलेंस सेवा राहगीरों के लिए बनी मददगार, तत्काल पहुँच बचाई राहगीरों की जान
(अनुपम मिश्रा)
लखीमपुर खीरी। खीरी जिले में 22 वर्षीय एक महिला अपने देवर के साथ सीतापुर से बाइक से अपने घर आ रही थी पीछे से फोर व्हीलर रफ्तार में आ रही थी जिसने पीछे से टक्कर मार दी बाइक सवार महिला और बाइक चला रहे देवर नीचे गिर गए और काफी चोट आई मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस पर कॉल की और सूचना दी, सूचना मिलते ही UP32EG4461 मौके पर पहुंच गई एंबुलेंस के ईएमटी सुमित कुमार सिंह और पायलट परविंदर सिंह ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट करके मरीज को लखनऊ के ईआसी डॉक्टर सुरेश ने ईएमटी को सलाह दी और ड्रेसिंग करके अस्पताल में शिफ्ट कराने को कहा । ईएमटी सुमित ने काशीराम के सर में आई चोट में हो रही ब्लीडिंग में ड्रेसिंग करके मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां में भर्ती कराया वहां के डॉक्टर ने बताया अब हालत ठीक है।
लखीमपुर खीरी में गुरुवार को सोनम पति सुनील उम्र 22 वर्ष अपने देवर के साथ सीतापुर से बाइक से अपने घर आ रही थी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार फोर व्हीलर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, बाइक सवार सोनम और उनके देवर काशीराम नीचे गिर गए और काफी चोट आई, मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस पर कॉल की, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस UP32EG4461 के ईएमटी सुमित कुमार सिंह और पायलट परविंदर सिंह ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट करके मरीज को लखनऊ के ईआसी डॉक्टर सुरेश ने ईएमटी को सलाह दी ड्रेसिंग करके अस्पताल में शिफ्ट कराने को कहा। ईएमटी सुमित ने काशीराम के सर में आई चोट में हो रही ब्लीडिंग में ड्रेसिंग करके मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां में भर्ती कराया जहाँ पर इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि अब दोनों की हालत ठीक है व खतरे से बाहर है।
				
