लखीमपुर-खीरी : सिंगाही निवासी युवक आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार

सिंगाही निवासी युवक आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार
आतंकी युवक गुजरात से किया गया गिरफ्तार,पुलिस परिजनों से कर रही पूँछताछ
लखीमपुर-खीरी। जनपद के सिंगाही क़स्बा निवासी सुहेल की गुजरात में गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। युवक के आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण सिंगाही पुलिस एलर्ट मोड पर है।
सिंगाही पुलिस आतंकी सुहेल के परिजनों से पूछताछ कर रही है। सुहेल की गिरफ़्तारी की खबर मिलते ही कस्बे में सनसनी फ़ैल गई, पुलिस सुहेल के परिजनों से पूँछ तांछ में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बे के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले सुहेल के पिता सलीम ट्रैक्टर मिस्त्री हैं। कस्बा वासियों के मुताबिक सलीम का बेटा सुहेल खां तीन वर्ष पूर्व हाफिज की पढ़ाई करने मुजफ्फरनगर गया था। बताया जा रहा है कि वह एक सप्ताह पूर्व गुजरात गया था, जहां उसे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया गया है।
सिंगाही थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस सतर्कता बरत रही है और सुहेल के परिजनों से पूछताछ की जा रही है, निगरानी बढ़ा दी गई है।



