लखीमपुर खीरी : सड़क हादसे में बाइक ने मारी साइकिल में टक्कर, 1 गम्भीर घायल, मदद हेतु पहुंची सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम व उचौलिया पुलिस
सड़क हादसे में बाइक ने मारी साइकिल में टक्कर, 1 गम्भीर घायल
मदद हेतु पहुंची सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम व उचौलिया पुलिस
जसवन्त कुमार वर्मा,
लखीमपुर खीरी।
उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहदियापुर में शराब ठेका के पास बरखेड़ा रोड़ पर हुआ सड़क हादसा, पीछे से आ रहे बाइक चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हादसे में साइकिल चालक हुआ गम्भीर घायल।
मिली जानकरी के अनुसार बरखेरा की तरफ से आ रहे साइकिल सवार पुन्नूलाल पुत्र गोकन निवासी ग्राम बरनैया थाना उचौलिया जनपद खीरी का रहने वाला है, जो अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए कवाड़ की खरीदारी करता है और भुने हुए चने बेचता है व आज बरखेड़ा से बेच कर आ रहा था। जब वह मोहदियापुर में ठेका के पास पहुंचा वैसे ही स्पीड से आ रहे बाइक चालक रानू पुत्र सतीश निवासी ग्राम करमुलिया थाना उचौलिया जनपद खीरी ने अपनी बाइक नम्बर यूपी 31 सीई 1851 हीरो एचएफ डिलक्स से साईकल में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार को गम्भीर चोटें आई व वाये कंधे की हड्डी भी टूट गई व वही गिरने की बजह से बाइक चालक को भी आई चोटे, सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने घायलो को तत्काल फर्स्ट एड ट्रीटमेंट दिया गया। उसके बाद एम्बुलेंस 108 व उचौलिया पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उचौलिया थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ घायलो को राहत देने में जुटा गया। उसके बाद गम्भीर घायल को एम्बुलेंस के सहारे इलाज हेतु पसगवां सीएचसी भेजा गया। घायल साइकिल चालक के सिर पर आई चोटें व वाया कन्धा हुआ फैक्टर। वही घायल गम्भीर की हालत के मद्देनजर युवक को पसगवां से जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर रेफर किया गया। इस दौरान मौके पर मदद के रूप में सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम से डॉ. संजीत सिंह सनी, डॉ. कुलदीप, जीतू भार्गव, इंद्रपाल, संजीव कुमार, उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह, एसआई गिरजेश कुमार, दीवान विवेक, दीवान राशिद, कांस्टेबल दीपक प्रजापति, होमगार्ड संजीव आदि सम्मलित रहे।