Breaking Newsशिक्षा

गाजीपुर : पहलगाम के गुनहगारों को जो भी दण्ड दिया जाएगा कम होगा: प्रमोद कुमार मिश्र

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।28/04/025को

पहलगाम के गुनहगारों को जो भी दण्ड दिया जाएगा कम होगा: प्रमोद कुमार मिश्र

गाजीपुर।(जखनियां)आज स्वामी रामकृष्ण इण्टर कॉलेज जाहीं, जखनियां,गाजीपुर के परिसर में पहलगाम में हुए नरसंहार में मारे गए अट्ठाइस निहत्थे, निरपराध देशवासियों की स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने इस दुखद घटना को विद्यार्थियों के बीच साझा करते हुए कहा कि पूरा देश एक परिवार है। पर्यटन के उद्देश्य से पहलगाम गए नवविवाहित पुरुषों का धर्म पूछकर उनके प्रियजनों की आंखों के सामने किए गए नरसंहार से देश का प्रत्येक नागरिक शोकाकुल है एवं गुस्से से भरा है। आतंकियों का यह अमानवीय कृत्य क्रूरता की पराकाष्ठा को दर्शाता है। हमारी सरकार ऐसे वहशियों को जो भी दण्ड देगी वह कम होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दुखहरण यादव, नन्दलाल शर्मा, संतोष यादव, अमित गिरी, अभिषेक मिश्र, रचना मद्धेशिया, रानी पटेल, जगदीश यादव, अशोक चौहान, सुमंत यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंगेश मौर्य ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button