Breaking Newsभारतराजनीति

लखनऊ _योग केजीएमयू के मरीजों को आज देंगे कई सौगातें, 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

लखनऊ _योग केजीएमयू के मरीजों को आज देंगे कई सौगातें, 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ केजीएमयू को आज कई सौगातें देंगे। केजीएमयू में लॉरी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन, सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी समेत 700 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केजीएमयू के मरीजों को कई सौगात देंगे। केजीएमयू प्रशासन ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री के आगमन की पूरी तैयारी कर ली हैं। केजीएमयू में लॉरी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन, सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी समेत 700 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा ट्रॉमा टू और जनरल सर्जरी विभाग के भवन की नींव रखेंगे।

केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद और प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि लॉरी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन के शुरू होने से दिल के मरीजों को राहत मिलेगी। दोगुने से ज्यादा मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। अभी लारी में 84 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। करीब 96 बेड और बढ़ेंगे। कुल 180 बेड हो जाएंगे। 10 मंजिला नया भवन में दो कैथ लैब होंगी। छह तलों पर मरीजों को भर्ती की जाएगी। नीचे की चार मंजिलों पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा रहेगी।

हड्डी का एक छत के नीचे पूरा इलाज

केजीएमयू के आठ मंजिला सेंटर फॉर आर्थोपैडिक्स एवं सुपर स्पेशिलयालिटी भवन में एक छत के नीचे डॉक्टर की सलाह, जांच व भर्ती होगी। लगभग 86 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस भवन में कुल 340 बेड होंगे। जिसमें 24 प्राइवेट रूम शामिल हैं। 24 आईसीयू बेड हैं। आठ ऑपरेशन थिएटर हैं। आठ ओपीडी रूम हैं। आर्थोपैडिक्स सर्जरी, पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स, स्पोर्ट मेडिसिन विभाग हैं। बोन बैंक के लिए भी स्थान तय है। रेडियोडायग्नोसिस व पैथोलॉजी सेंटर भी है। सिटी स्कैन, एक्सरे मशीन लग गई है। सस्ती दवाओं के लिए एचआरएफ काउंटर है। यहां आर्थोप्लास्ट, नी-हिप रिप्लेसमेंट आधुनिक सुविधा है।

500 बेड ट्रॉमा टू का शिलान्यास

मुख्यमंत्री गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए ट्रॉमा टू का शिलान्यास करेंगे। इसमें 500 बेड होंगे। इसमें घायलों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाएगा। जबकि पुराने ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। पेसेन्ट यूटिलिटी काम्पेक्स भी बनेगा। इन पर करीब 296 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा-2 तैयार किया जाएगा। मौजूदा समय में ट्रॉमा सेंटर में करीब 466 बेड हैं। प्रदेश भर से मरीज आ रहे हैं। बेड फुल होने की दशा में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं।

300 बेड होंगे जनरल सर्जरी विभाग में

मुख्यमंत्री जनरल सर्जरी विभाग का नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। 9.62 एकड़ में तैयार होने वाली बिल्डिंग में 300 बेड होंगे। रोबोटिक सर्जरी की सुविधा होगी। 315 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। 11 मंजिला भवन बनेगा। 12 ऑपरेशन थिएटर होंगे। जिसमें एक एडवांस रोबोटिक सर्जरी की ओटी, 11 माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसमें छह ओटी लैप्रोस्कोप सिस्टम से लैस होंगी। भवन में ऑडिटोरियम समेत अन्य सुविधाएं होंगी। 48 करोड़ रुपए की लागत से नवीन प्रशासनिक भवन बनेगा। डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं पीआरए फैसेलिटी ब्लॉक बनेगा। इस पर करीब 48 करोड रुपए खर्च होंगे। न्यू गेस्ट हाउस का विस्तार का भी शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button