*लखनऊ हॉस्टल में लिखा सुसाइड नोट, फिर इंदिरा नहर में कूदी छात्रा; बहन ने पुलिस भेजकर बचाई जान*
पुलिस छात्रा को सीएचसी मल्हौर लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।प्रेम-प्रसंग के चलते सोमवार देर रात बीटेक छात्रा ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। समय पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को सकुशल नहर से निकला कर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को छुट्टी दे दी गई।
इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि जौनपुर के चंदवन बीबीपुर निवासी छात्र बीबीडी यूनिवर्सिटी से बीटेक चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। वह बीबीडी स्थित सागर गर्ल्स हॉस्टल में अपनी छोटी बहन के साथ रहती हैं। सोमवार रात करीब 12.30 बजे छात्र ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का इरादा किया। सुसाइड नोट लिखकर छात्रा हॉस्टल के कमरे से चुपचाप निकल गई। बहन ने जब सुसाइड नोट देखा तो मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया।
कुछ ही देर में बीबीडी पुलिस छात्रा के हॉस्टल पहुंच गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि छात्रा की लोकेशन इंदिरा डैम के पास है। पुलिस भाग कर इंदिरा डैम पहुंची तो पता चला कि छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बीबीडी पुलिस ने छात्रा को नहर से निकलवाया।
पुलिस छात्रा को सीएचसी मल्हौर लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। खबर पाकर छात्रा की बहन व कुछ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इलाज के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को छुट्टी दे दी। पुलिस ने फिलहाल छात्रा को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।



